एजेंसी
बैंगलोर। आॅस्ट्रेलिया को 30 मई से इंग्लैंड ऐंड वेल्स में शुरू होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप के खिताब का दावेदार माना जा रहा है। पांच बार की वर्ल्ड कप चैंपियन ने आगामी टूर्नमेंट के लिए चुनी गई टीम में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को भी जगह दी है। हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टॉयनिस का कहना है कि इन दोनों खिलाड़ियों के आने से खिताब पर आॅस्ट्रेलिया की दावेदारी और मजबूत हुई है। क्रिकइंफो ने स्टॉयनिस के हवाले से बताया, इससे टीम को बहुत फायदा होगा। पिछले 3-4 महीनों में अन्य खिलाड़ियों ने भी आगे आकर जिम्मेदारी ली है और हमने लगातार जीत दर्ज की है। स्टॉयनिस ने कहा, मैं समझता हूं कि सभी आत्मविश्वास से भरे हुए हैं। आठ जीत और वह भी घर से बाहर, मैं समझता हूं कि यह हमारे लिए बहुत महत्पूर्ण है। हमें इसकी जरूरत थी। पिछले एक साल में हमने कई मुकाबले गंवाए। यह समय अच्छा है, मुझे लगता है कि हर खिलाड़ी ने दूसरे खिलाड़ी पर भरोसा करना शुरू कर दिया है और हमने एक टीम के रूप में भी बेहतरीन प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। 29 वर्षीय स्टॉयनिस फिलहाल, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें एडिशन में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल रहे हैं। वर्ल्ड कप में आॅस्ट्रेलिया का पहला मैच 1 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ होगा।