वाराणसी। देश के प्रधानमंत्री, वाराणसी के सांसद और भाजपा उम्मीदवार नरेंद्र मोदी गुरुवार को देश की आध्यात्मिक राजधानी वाराणसी की सड़कों पर उतरे। उन्होंने बाबा विश्वनाथ की नगरी में करीब सात किलोमीटर लंबे मेगा रोड शो में हिस्सा लिया। अब तक के इस सबसे लंबे रोड शो में भगवा का सैलाब उमड़ा। सड़क के दोनों तरफ लाखों लोग खड़े थे और और ‘मोदी-मोदी’ के नारे से आसमान गूंज रहा था। हर कोई अलग अंदाज में पीएम के स्वागत के लिए खड़ा था। गुलाब के फूल बरसाये जा रहे थे। पीएम मोदी हाथ हिला कर सबका अभिवादन कर रहे थे। बीच-बीच में बरसाये गये गुलाब के फूलों को जनता की तरफ उछाल कर अपना प्रेम दिखा रहे थे।
जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम
मेगा रोड शो के दौरान जगह-जगह कॉ़लेज की छात्राओं और लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। मेगा रोड शो शाम 5.50 बजे लंका से अस्सी पहुंचा। इस दौरान अस्सी चौराहे पर शंखनाद के साथ फूलों की बौछार कर काशीवासियों ने पीएम मोदी का स्वागत किया। इसके बाद पीएम का काफिला भदैनी से होते हुए सोनारपुरा की तरफ बढ़ गया। पीएम मोदी का रोड शो दशाश्वमेध घाट तक गया। वहां पीएम मोदी गंगा आरती में शामिल हुए। इसके पहले शाम 5.16 बजे पीएम मोदी लंका स्थित मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे। इस दौरान मोदी ने हाथ जोड़ कर जनता का अभिवादन किया। भाजपा के बड़े-बड़े दिग्गज नेता पीएम मोदी के स्वागत में खड़े रहे। रोड शो के दौरान भारी भीड़ उमड़ी, जिसके कारण उनका काफिला धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा था।
गंगा आरती के बाद मोदी होटल डि पेरिस में प्रबुद्धजनों के साथ संवाद में शामिल हुए। 26 अप्रैल को मोदी बाबा काल भैरव का दर्शन करने के बाद नामांकन करने जायेंगे। प्रधानमंत्री के मेगा रोड शो में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, सुषमा स्वराज, पीयूष गोयल, जेपी नड्डा, मनोज सिन्हा, अनुप्रिया पटेल, केशव मौर्य, दिनेश शर्मा, हेमामालिनी, मनोज तिवारी, दिनेशलाल यादव निरहुआ, रविकिशन आदि शामिल हुए।
पांच साल पहले 24 अप्रैल को भी किया था रोड शो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेगा रोड शो के मौके पर ठीक पांच साल पहले का वाकया लोगों को खूब याद आया, जब उन्होंने 24 अप्रैल 2014 को वाराणसी से नामांकन किया था। इस दौरान भी भारी भीड़ उमड़ी थी, गली गली में मोदी-मोदी के नारे बुलंद हो रहे थे। इसी दौरान उन्होंने मशहूर वाक्य कहा था, मुझे मां गंगा ने बुलाया है।
मोदी के खिलाफ प्रियंका नहीं लड़ेंगी चुनाव, अजय प्रत्याशी
नयी दिल्ली। वाराणसी सीट से पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ अजय राय कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे। इसके साथ ही इस हाई प्रोफाइल सीट से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के मैदान में उतरने की अटकलें खत्म हो गयी हैं। बता दें कि पिछले कुछ समय से मोदी के खिलाफ प्रियंका गांधी के मैदान में उतरने की अटकलें थीं। खुद प्रियंका भी कई मौकों पर कह चुकी थीं कि अगर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चाहेंगे, तो वह तैयार हैं। राहुल ने भी कहा था कि इस मसले पर सस्पेंस जरूरी है। लेकिन कांग्रेस ने 2014 के उम्मीदवार को ही फिर से वाराणसी में खड़ा कर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है। 2014 के चुनाव में वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के अजय राय लड़े थे।