धनबाद. कुमारधुबी के बाघाकुड़ी क्षेत्र में कोरोना संक्रमित की पहचान होने के बाद से पूरे क्षेत्र में सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है। यहां तीन किमी के दायरे में कर्फ्यू लगा दिया गया है। झारखंड व बंगाल के सीमावर्ती मैथन, चिरकुंडा व पंचेत के बॉर्डर को सील कर दिया गया है। डीसी अमित कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमित के घर को ईपीआई सेंटर के रूप में चिह्नित किया गया है, जहां से तीन किमी के दायरे को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है। वहां के लोगों के घरों से बाहर निकलने में पाबंदी है। कंटेनमेंट जोन को सैनिटाइज करने के साथ स्क्रीनिंग टेस्ट करने की प्रक्रिया चल रही है। बहुत जल्द क्षेत्र को सुरक्षित कर लिया जाएगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version