नई दिल्ली
कोरोना के लगातार बढ़ते नए मामलों और मौतों के बीच एक अच्छी खबर है। देशभर के 15 राज्यों के 25 जिलों में पिछले 14 दिन से कोरोना के नए मामले सामने नहीं आए हैं। ये 25 जिले वे हैं, जिनमें कोरोना पॉजिटिव लोग पाए गए हैं। 14 दिनों से नए मामले ना आने के बाद आशा जताई जा रही है के ये जिले कोरोना के खिलाफ जंग जीतने की ओर हैं। हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि पूरे प्रयास किए जा रहे हैं कि इन जिलों में आगे भी नए मामले सामने ना आएं।स्वास्थ्य मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन जिलों के नाम गिनाते हुए कहा, ‘जब यहां कोरोना पॉजिटिव केस आए तो जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट स्ट्रैटिजी के तहत काम किया। जिसके परिणाम हमें दिखने लगे हैं लेकिन अभी भी जरूरत है कि हम अपनी विजिलेंस उसी एनर्जी के साथ बनाए रखें। हम यह सुनिश्चित करें कि आनेवाले दिनों में इन जिलों में पॉजिटिव केस ना आएं।’
अच्छी खबर यह है कि इन 25 जिलों में कर्नाटक के चार, छत्तीसगढ़ के तीन, केरल के दो, बिहार के तीन और हरियाणा के तीन जिले शामिल हैं। इन पांच राज्यों में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 888 है। इसमें से कुल 285 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। इन पांचों राज्यों को मिलाकर कोरोना के कुल 12 मरीजों की मौत हुई है।
उत्तराखंड में 100 घंटे में नहीं आया नया केस, 7 ठीक भी हुए
उत्तराखंड से भी एक अच्छी खबर आई है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पिछले 100 घंटों में एक भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है। अब तक सात लोग ठीक भी हुए हैं। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, ‘कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है। रविवार को इलाके में काफी भीड़ देखी गई थी इसलिए एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया है।’