जमशेदपुर : जमशेदपुर में फंसे जम्मू-कश्मीर के रहने वाले 250 कश्मीरियों की हालत खराब है. इन सारे कश्मीरियों ने बिष्टुपुर थाना का रुख किया और जिला पुलिस और प्रशासन से अपील की कि तत्काल उनको वापस उनके कश्मीर भेज दें ताकि वे लोग अपने परिवार के साथ रह सके. इन सारे कश्मीरी स्वेटर समेत अन्य गरम कपड़ा बेचने के लिए हर साल आते है. इन लोगों द्वारा हमेशा मार्च माह के अंतिम समय में वापसी का टिकट कटाया जाता है. इन लोगों द्वारा 26 मार्च को ही वापसी का टिकट कटाया था. इन सारे लोगों द्वारा जाने की तैयारी ही की जा रही थी कि अचानक से लॉकडाउन लागू कर दिया गया और सारे लोग फंस गये.

करीब 250 लोग जमशेदपुर में फंसे हुए है. इन लोगों ने बताया कि अब उनके पास पैसे का भी अभाव हो गया है और उन लोगों के पास खाने पर भी आफत है, लिहाजा, जरूरी है कि उनको लौटा दिया जाये. इसके लिए उन लोगों ने गुजारिश की कि सभी 250 लोगों को झारखंड की सरकार वापस भेज दें. इसके लिए कोई भी मुकम्ममल व्यवस्था कर दिया जाये. हालांकि, प्रशासन ने यह साफ कर दिया है कि जमशेदपुर में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है कि उनको वापस भेजा जा सके. खाने पीने को लेकर किसी तरह की दिक्कत नहीं हो, यह सुनिश्चित कराया जा रहा है और दिशा में कदम उठाया जा रहा है. वैसे इन कश्मीरियों के मुद्दे को प्रेस कांफ्रेंसिल ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कंडेय काटजू ने ट्विटर से देश को जानकारी दी थी कि इस तरह की परेशानी है. इसके बाद प्रशासन ने कश्मीरियों की सुरक्षा के साथ खाने का इंतजाम कराया है, लेकिन वे लोग चाहते है कि अपने घर को लौट जाये

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version