रांची : झारखंड में कोरोना के बढ़ते मामले ने राज्य‍ की चिंता बढ़ी दी है. सूबे में कोरोना का दायरा बढ़ता जा रहा है. रांची, हजारीबाग, कोडरमा, बोकारो, गिरिडीह, धनबाद, सिमडेगा, गढ़वा, पलामू, देवघर के बाद अब जामताड़ा में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. पिछले तीन दिनों के दौरान जिस तरह से कोरोना के मामले सामने आये हैं और राज्य में इस महामारी का दायरा बढ़ा है, उसने सरकार के साथ ही राज्यवासियों की चिंता बढ़ा दी है. मंगलवार को एक और मरीज की संख्या बढ़ गयी. मंगलवार को कोरोना पॉजेटिव का एक और मरीज रांची के हिंदीपीढ़ी में मिला है. रांची के उपायुक्त ने इसकी पुष्टि की है. इससे पूर्व पिछले दो दिनों के दौरान राज्य में 31 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये थे. इनमें पिछले रविवार को यह आंकड़ा 15 और सोमवार को 16 रहा था. मंगलवार को एक नया मरीज सामने आने के साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या अब बढ़ कर 104 हो गयी है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version