कोरोना वायरस के चलते इन दिनों लोगों की सुरक्षा के लिए लॉकडाउन किया गया है. वहीं इस बीच हमेशा बिजी रहने वाले फिल्मी सितारे इन दिनों खाली वक्त अपनी फैमिली के साथ बिता रहे हैं. वहीं इस दौरान सभी सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिव दिखाई दे रहे हैं. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी सोशल एकाउंट के जरिए फैंस के साथ लगातार जुड़े हुए हैं. वो आए दिन किसी न किसी तरीके से लोगों को कोरोना से सुरक्षा के लिए जागरुक करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं इसी बीच उन्होंने ट्विटर पर कुछ ऐसा शेयर कर दिया है, जिसके बारे में जानकर लोग चौंक गए हैं. अमिताभ ने बताया कि उनके कमरे में चमगादड़ घुस गया.
हाल ही में अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने ट्विटर एकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा- ‘देवियों और सज्जनों… इस घंटे की न्यूज… ब्रेकिंग न्यूज… क्या आप विश्वास करेंगे… एक बैट, एक चमगादर मेरे कमरे में घुस आया.. जलसा में.. तीसरे फ्लोर पर… मेरे घर में… बड़ी मुश्किल से उसे बाहर निकाला… कोरोना पीछा छोड़ ही नहीं रहा !!!’. अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट को देखकर लगता है कि वो खुद भी चमगादड़ के घर में घुस आने से काफी शॉक्ड हैं.