आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा है कि वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर जनता के सामने पेश कर रहे हैं। वे दिखाना चाहते हैं कि केंद्र से राज्य को मदद नहीं मिली है पर सच्चाई इससे अलग है। केंद्र सरकार ने संक्रमण से लड़ने के लिए न सिर्फ केंद्र सरकार को 284 करोड़ दिये हैं बल्कि अन्य मदों में भी सहायता की है। केंद्र सरकार ने बजट के आधार पर झारखंड समेत सभी राज्यों को कैलकुलेट कर राशि उपलब्ध करायी है। इस मद में राज्य को 1525.27 करोड़ की राशि उपलब्ध करायी गयी है। वहीं जन-धन योजना के अंतर्गत 356.16 करोड़ की राशि उपलब्ध करायी है। वहीं राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत 64.44 करोड़ की राशि उपलब्ध करायी है। उज्जवला योजना के तहत पांच लाख लाभार्थियों को गैस सिलिंडर बांटा जा चुका है। राज्य खाद्य सुरक्षा कानून के लाभार्थियों को जो अनाज उपलब्ध कराया गया है उसका उठाव और ट्रांसपोर्टेशन हमेशा से ही राज्य सरकार की जिम्मेवारी रहती है। वित्त मंत्री जबर्दस्ती इसमें नया एंगल देने की कोशिश कर रहे हैं। दीपक प्रकाश ने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए जो दो सौ करोड़ की राशि की घोषणा सरकार ने की उसे कहां-कहां खर्च किया गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version