आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि रोगियों की परेशानी को देखते हुए सरकार रिम्स समेत तमाम बड़े सरकारी और निजी अस्पतालों की ओपीडी सेवा चालू करवाये। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण फैलने का सबसे ज्यादा खतरा अस्पतालों में होता है ऐसे में एहतियाती कदम उठाते हुए सरकार ओपीडी को अविलंब चालू करवाये। उन्होंने कहा कि ओपीडी चालू नहीं रहने से दूसरे रोगों के मरीजों को परेशानी हो रही है। किडनी रोग से ग्रसित लोगों को डायलिसिस कराने में भी दिक्कत हो रही है। सरकार हृदय, किडनी, लीवर और कैंसर जैसे रोगों के मरीजों के लिए भी विशेष स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराये। प्रतुल ने कहा कि रिम्स से कोविड 19 की जांच रिपोर्ट आने में चार से पांच दिन का समय लग रहा है इस बैकलॉग को समाप्त करने की दिशा में सरकार कदम बढ़ाये।
प्राइवेट लैब को भी दी जाये जांच की अनुमति
उन्होंने कहा कि रिम्स की देखरेख में सभी मापदंडों को पूरा करनेवाले प्राइवेट लैब को भी इसकी जांच की अनुमति दी जानी चाहिए। प्रतुल ने कहा कि अब संथाल परगना और पलामू प्रमंडल से भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ गये लेकिन इन दोनों स्थानों पर सरकार की तैयारियां बिल्कुल भी नहीं हैं। इन दोनों प्रमंडलों में कोई जांच केंद्र भी नहीं है। इसलिए सरकार यहां जांच का मुकम्मल इंतजाम करे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version