जमशेदपुर के उलीडीह (मानगो) थाना क्षेत्र के रिपीट कॉलोनी स्थित दलमा पहाड़ के जंगल में एक युवक की लाश पेड़ से लटकी हुई मिली है. इस लाश मिलने से सनसनी फैल गयी है. लॉकडाउन और पुलिस की भारी गश्ती के बीच शव के मिलने के बाद लोगों में डर है कि आखिर कैसे यह मौत हुई है. वैसे यह आशंका जतायी जा रही है कि हत्या कर शव को लटका दिया गया है. वैसे पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. उलीडीह पुलिस को सुबह में यह सूचना स्थानीय लोगों ने दी कि एक युवक की लाश छोटे से पेड़ से लटका हुआ है. रिपीट कॉलोनी के पास ही स्थित जंगल से शव होने की जानकारी मिलने के बाद पहले एमजीएम थाना की पुलिस वहां पहुंची. लेकिन वहां यह मालूम चला कि वह इलाका एमजीएम थाना क्षेत्र का नहीं है बल्कि उलीडीह थाना का है. इसके बाद पुलिस ने शव को नहीं उतारा. इसके बाद उलीडीह पुलिस को सूचना दी गयी
इस बीच दोनों ही थाना की पुलिस के बीच सीमा को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया. काफी देर के बाद वरीय अधिकाियों के हस्तक्षेपे के बाद उलीडीह पुलिस ने शव को उतारा और सारे सामानों को बरामद किया. मृतक हाथ पैंट और काले रंग का गंजी पहने हुआ था. उसका शव गमछे के सहारे लटका हुआ था. हाथ में धागा बंधा हुआ था. चप्पलें नीचे ही पड़ी हुई थी. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि वहां अक्सर लोगों का अड्डा जमता