- कोरोना संकट पर ब्राजीली राष्ट्रपति की चिट्ठीपीएम मोदी को चिट्ठी लिख भारत की तारीफ की
कोरोना वायरस का संकट दुनिया पर लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच भारत की तरफ से अधिक प्रभावित देशों को हर संभव मदद दी जा रही है। अमेरिका के बाद अब ब्राजील ने भी भारत को इस मदद के लिए शुक्रिया कहा है। ब्राजीली राष्ट्रपति जेर बोलसोनारो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें इस मदद की तुलना हनुमान द्वारा लाई गई संजीवनी से की गई है।
ब्राजीली राष्ट्रपति ने सात अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोरोना वायरस के मसले पर चिट्ठी लिखी, जिसमें उन्होंने भारत-ब्राजील की दोस्ती की बात की।ब्राजीली राष्ट्रपति ने कहा कि संकट के इस समय में जिस तरह भारत ने ब्राजील की मदद की है, वह बिल्कुल वैसा ही है जैसा रामायण में हनुमान जी ने राम के भाई लक्ष्मण की जान बचाने के लिए संजीवनी लाकर किया था। दरअसल, ब्राजील की ओर से इस तारीफ का कारण हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन ही है, भारत ने मंगलवार को कहा है कि जिन देशों को इस दवाई की सख्त जरूरत है और जहां कोरोना वायरस के मामलों का असर काफी ज्यादा है वहां कुछ निश्चित दवाइयों की सप्लाई की जाएगी।
ब्राजील के राष्ट्रपति की मोदी को चिट्ठी- संजीवनी लाने से की भारत की मदद की तुलना
Previous Articleअब अंतिम व्यक्ति तक भोजन पहुंचेगा: हेमंत
Next Article ट्रंप के बदले सुर, नरेंद्र मोदी को बताया महान
Related Posts
Add A Comment