रांची (आजाद सिपाही)। जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय विधायक सरयू राय ने कहा है कि एक देश में दो विधान कैसे चल रहे हैं, यह समझ के परे है। कोटा से भाड़े की गाड़ी करके जो बच्चे वहां से आना चाह रहे हैं, उन्हें वहां का प्रशासन पास जारी कर दे रहा है, पर झारखंड सरकार कोटा से बच्चे-बच्चियों को लाने के लिए बसें भेजने की अनुमति देने को तैयार नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर के तीन विद्यार्थी कोटा से जमशेदपुर पहुंचे हैं। उनसे जानकारी लेकर अन्य अभिभावक भी अपने बच्चों को वहां से लाने की योजना बना सकते हैं। इसमें मेरा भी सहयोग रहेगा। उन्होंने कहा कि यह समझना कठिन है कि एक देश में दो विधान कैसे चल रहा है। एक सरकार एक राज्य से दूसरे राज्य में आने का पास जारी कर रही है, वहीं दूसरी सरकार केंद्र के उसी नियम का हवाला देकर दूसरे जिले में भी जाने का पास नहीं दे रही है। आखिर केंद्र के एक ही नियम की व्याख्या दो राज्य अलग-अलग कैसे कर रहे हैं।
पीएम को स्पष्ट करना चाहिए कि कौन सही और कौन गलत है
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को स्पष्ट करना चाहिए कि दो राज्यों में सही कौन है और गलत कौन। कौन राज्य उनके लॉक डाउन का पालन कर रहा है और कौन उल्लंघन। क्या यह संवैधानिक संकट नहीं है। यूपी, गुजरात, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सरकार को अपने राज्य के बच्चों को लाने की अनुमति किसने दी है और झारखंड तथा बिहार को यही अनुमति क्यों नहीं मिल रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version