कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने को लेकर एक तरफ जहां पूरे देश भर में लॉक डाउन है, वही जमशेदपुर में अभी भी लोग लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करते देखे जा रहे हैं. वहीं जमशेदपुर पुलिस लगातार सड़कों पर अनावश्यक रूप से निकल रहे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई में जुटी हुई है. जहां पुलिस ने आज शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर अनावश्यक रुप से सड़कों पर घूम रहे 64 लोगों को हिरासत में लिया जिन्हें देर शाम पीआर बांड भरवाकर छोड़ा गया. इस क्रम में जमशेदपुर पुलिस ने बिष्टुपुर थाना क्षेत्र से चार, ओलिडीह ओपी क्षेत्र से पन्द्रह, मानगो थाना क्षेत्र से चौदह, टेल्को थाना क्षेत्र से पांच, बिरसानगर थाना क्षेत्र से बीस, बर्मामाइंस थाना क्षेत्र से चार और गोविंदपुर थाना क्षेत्र से दो लोगों को हिरासत में लिया. दूसरी ओर, आज जमशेदपुर शहरी क्षेत्र में लॉक डाउन के उल्लंघन से संबंधित सिद्धगोरा , बागबेरा एवं मानगो थाना में एक एक कांड कुल 3 कांड प्रति वेदित हुआ जिसमें क्रमशः 9- 9 एवं एक कुल 19 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जमानत पर मुक्त किया गया.
जमशेदपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर तीन केस दर्ज, 19 गिरफ्तार
Previous Articleसुखदेव सिंह ने संभाला मुख्य सचिव का कार्यभार
Next Article जुगसलाई फाटक के पास मालगाड़ी से कटकर एक की मौत
Related Posts
Add A Comment