बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता ऋषि कपूर का गुरुवार को निधन हो गया.
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, “बहुआयामी, प्रिय और जीवंत. ये ऋषि कपूर जी थे. प्रतिभा का पावरहाउस थे. मैं हमेशा सोशल मीडिया पर भी उनसे अपनी बातचीत को याद करूंगा. वह फिल्मों और भारत की प्रगति के बारे में भावुक थे. उनके निधन से दुखी हूं. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना, शांति.”
महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट के माध्यम से इसकी जानदारी दी. अमिताभ ने लिखा कि इस खबर से वह टूट गए हैं. ऋषि कपूर के निधन से पूरा देश गमगीन है. अभिनेता से लेकर नेता समेत तमाम हस्तियां ऋषि कपूर के निधन पर अपना दुख जाहिर कर रही हैं. अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके अपना दुख जाहिर किया. अमिताभ ने लिखा, “वो गया. ऋषि कपूर गए. अभी उनका निधन हुआ. मैं टूट गया हूं.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी ऋषि कपूर के निधन पर दुख जाहिर किया. राष्ट्रपति ने लिखा, “ऋषि कपूर के असामयिक निधन से गहरा दुख हुआ है. उनके सदाबहार और प्रसन्नचित्त व्यक्तित्व तथा ऊर्जा के कारण यह विश्वास करना मुश्किल है कि वे नहीं रहे. उनका निधन सिने जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. उनके परिवार, शुभचिंतकों और प्रशंसकों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं.”
लता मंगेशकर ने ट्वीट करके कहा, “कुछ समयपहले ऋषि जी ने मुझे उनकी और मेरी ये तस्वीर भेजी थी. वो सब दिन, सब बातें याद आ रही हैं. मैं शब्दहीन हो गई हूं.”