कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या देश में लगातार बढ़ता ही जा रहा है। रोज़ कोरोना से जुड़े मामलो में वृद्धि हो रही जो देश के हर राज्य के लिए समस्या बनती जा यही है। ऐसे अब कोरोना जांच का दायरा बढ़ाना ही एक मात्र विकल्प है जो हर राज्य के लिए चुनाती बन गयी है। लेकिन हाल में भारत में आये रैपिड टेस्ट किट पर कई सवाल खड़े हो गए है। इसलिए केंद्र ने कोरोना वायरस की जांच के लिए मंगाए गए रैपिड एंटीबॉडी टेस्टिंग किट के इस्तेमाल पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है।
दरअसल, चीन से आयात किए गए रैपिड टेस्ट किट को लेकर देश में घमासान मचा हुआ है। राजस्थान और पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से एक्यूरेसी पर सवाल उठाए गए। जिसके बाद देश में मेडिकल की नियामक संस्था भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने राज्यों को इसका उपयोग न करने की सलाह दी। वहीं अब अगले आदेश तक इस टेस्टिंग किट के इस्तेमाल पर सरकार ने रोक लगा दी है।