- कोरोना आपदा है, कल क्या रूप लेगा कहना मुश्किल
आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में कोरोना के मरीज काफी विलंब से मिले हैं। कोरोना एक आपदा है। यह कल क्या रूप लेगा, कितना भयावह होगा। कितना खतरनाक होगा या फिर खत्म हो जायेगा, इस पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। जहां तक लॉकडाउन का सवाल है, तो कोरोना के प्रभाव को देखते हुए समय के अनुरूप ही इस पर फैसला होगा कि लॉकडाउन को खोला जाये या फिर कंटीन्यू किया जाये।
सीएम हेमंत सोरेन एक इंटरव्यू में कोराना से उत्पन्न परिस्थितियों पर बात कर रहे थे। झारखंड में कोरोना के 13 पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि जरूरत से काफी कम स्वास्थ्य सामग्री की डिमांड झारखंड की ओर से की गयी थी। झारखंड को पता है कि कोरोना ने पूरे देश में अपना पांव फैला लिया है। इस कारण सभी राज्यों को स्वास्थ्य सामग्री की जरूरत है। वैसे, झारखंड की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य सामग्री की डिमांड की गयी है, लेकिन कुछ रिक्वायरमेंट पूरा हुआ है, वह भी काफी कम है।
झारखंड की ओर से 1200 से 1500 वेंटिलेटर की मांग की गयी थी, इसमें अब तक एक भी वेंटिलेटर नहीं मिला है। सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के तमाम राज्यों के मुख्यमंत्री से चर्चा की है। इस महामारी को रोकने को लेकर कई राज्यों ने विचार भी रखे हैं। कई मुख्यमंत्रियों को दो-दो बार अपनी बात रखने का मौका मिला है, लेकिन मुझे अपनी बात रखने का मौका नहीं मिला। मेरी भी इच्छा थी कि प्रधानमंत्री के समक्ष झारखंड की स्थितियों के साथ रिक्वायरमेंट पर चर्चा करूं। कारण केंद्र के सहयोग के बिना झारखंड आगे नहीं बढ़ सकता है।
शब-ए-बारात की शुभकामना दी
सीएम ने सभी मुस्लिम भाई-बहनों को शब-ए-बारात की शुभकामना दी है। सीएम ने कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी निभाये। जब तक एक साथ मिलकर देश हित में काम नहीं करेंगे तब तक इस महामारी से निजात नहीं मिलेगी।