नई दिल्ली
देश में कोरोना वायरस का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। जिसे लेकर अब लोगों में इसका खौफ बैठने लगा। कोरोना से संक्रमितों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। देश में लॉकडाउन लगे एक महीना होने जा रहा है। अब सबके जेहन में यह सवाल उठ रहा है कि देश में यह महामारी आखिर कब खत्म होगी। कब इस खतरनाक वायरस का प्रकोप दुनिया से खत्म होगा? सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नॉलजी ऐंड डिजाइन ने गणितीय मॉडल के जरिए बताया है कि अलग-अलग देशों में कोविड-19 महामारी कब खत्म होगी।

‘दुनिया में 26 नवंबर को खत्म होगा कोरोना’
सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नॉलजी ऐंड डिजाइन की स्टडी में बताया गया है 29 मई तक वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस 97 प्रतिशत तक खत्म हो जाएगा। 15 जून तक दुनिया में कोरोना वायरस 99 प्रतिशत तक खत्म हो जाएगा और शत प्रतिशत खत्म होने में 26 नवंबर तक का वक्त लगेगा।

यूएस में 4 सितंबर तक पूरी तरह खत्म होगा कोरोना’
कोरोना का सबसे ज्यादा कहर झेल रहे अमेरिका में 14 मई तक 97 प्रतिशत कोरोना वायरस खत्म हो सकता है। 26 मई तक 99 प्रतिशत और 4 सितंबर तक अमेरिका से इस खतरनाक वायरस की पूरी तरह विदाई होने का अनुमान है।

कैसे की गयी स्टडी
सिंगापुर यूनिवर्सिटी आॅफ टेक्नॉलजी ऐंड डिजाइन के इस मॉडल में कोरोना वायरस के लाइफ साइकल का इस्तेमाल करते हुए इसे लेकर भविष्यवाणी की गई है। स्टडी में रिसर्चरों ने संबंधित देशों में महामारी को रोकने के लिए उठाए गए कदमों का मूल्यांकन करते हुए भविष्यवाणी की है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version