आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। कोरोना संक्रमण की भयावहता को देखते हुए रांची विश्वविद्यालय प्रशासन ने तमाम आॅफलाइन परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। साथ ही 24 अप्रैल तक विवि मुख्यालय, सभी कॉलेज और विभाग बंद कर दिये गये हैं। यह निर्णय सोमवार को कोविड कमेटी की बैठक में लिया गया। कमेटी की अगली बैठक 25 अप्रैल को बुलायी गयी है। कुलपति प्रो कामिनी कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार कर्मचारियों को भी रोटेशन के अनुसार ही उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। इससे संबंधित गाइडलाइन रांची विवि ने सोमवार को जारी की। इसमें कहा गया है कि सभी प्रकार की आॅफलाइन परीक्षाएं अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी गयी हैं। हालांकि आॅनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी। यह भी कहा गया है कि आॅनलाइन परीक्षाएं ली जा सकती हैं। सभी शिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वे घर पर ही रहकर आॅनलाइन कक्षाएं और परीक्षाएं ले सकते हैं। सभी प्राचार्यों और विभागाध्यक्षों को आनलाइन कक्षाएं और आॅनलाइन परीक्षाएं सुनिचित कराते हुए इनकी मॉनिटरिंग का निर्देश दिया गया है। साथ ही सभी शिक्षकों को फोन पर हमेशा उपलब्ध रहने को कहा गया है। इसके अलावा कर्मचारियों के लिए जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि अब विवि मुख्यालय एवं कॉलेज में 50 फीसदी ही कर्मचारी आयेंगे। रोटेशन के अनुसार ही कर्मचारियों को कॉलेज या मुख्यालय में बुलाया जायेगा। इसका शिड्यूल प्राचार्य, विभागाध्यक्ष और संबंधित पदाधिकारी तय करेंगे।
पीएचडी शोध पत्र जमा करने की अवधि बढ़ी
रांची विवि में पीएचडी शोध पत्र जमा करने की अवधि बढ़ा दी गयी है। पिछले साल दिसंबर तक जो भी शोधार्थी शोध पत्र जमा नहीं कर पाये थे, उन्हें 30 जून 2021 तक जमा करने का मौका दिया गया था। परंतु कोरोना की दूसरी लहर कोे देखते हुए इसे बढ़ा कर अब 31 दिसंबर 2021 कर दिया गया है।
मारवाड़ी कॉलेज में आनलाइन होगी परीक्षा, संशोधित प्रोग्राम जारी
कोरोना के प्रकोप को देखते हुए स्कूल-कालेजों में अब परीक्षाएं आफलाइन की जगह आनलाइन शुरू हो गयी हैं। मारवाड़ी कालेज प्रशासन ने यूजी और पीजी की परीक्षाएं आनलाइन आयोजित करने का निर्णय लिया है। छात्र घर में बैठ कर ही परीक्षा देंगे। शिक्षक इस पर कैमरे से नजर रखेंगे। कालेज में स्नातक (सत्र 2018-21 और पूर्ववर्ती छात्र) सेमेस्टर पांच तथा एमसीए (सत्र 2018-21 और पूर्ववर्ती छात्र) और पीजी (सत्र 2019-21 और पूर्ववर्ती छात्र ) सेमेस्टर तीन वोकेशनल और नन वोकेशनल की इंड सेमेस्टर की परीक्षा अब 22 अप्रैल से आनलाइन होगी, जो 3 मई तक चलेगी। परीक्षा कालेज की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.मारवाड़ीकालेजरांची.एसी.इन पर होगी। परीक्षा का संशोधित प्रोग्राम वेबसाइट पर उपलब्ध है। छात्र-छात्राएं प्रवेशपत्र कालेज की वेबसाइट से 21 अप्रैल तक डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली में सुबह 10 से 10:15 तक विद्यार्थी प्रश्नपत्र डाउनलोड करेंगे। इसके बाद 10:15 से 1:15 तक परीक्षा होगी। 1:30 बजे तक पीडीएफ फार्म में आंसर शीट अपलोड कर देना है। इसी तरह दूसरी पाली में 3 से 3:15 बजे तक प्रश्नपत्र डाउनलोड होगा। 3:15 से 6:15 बजे तक परीक्षा होगी। इसके बाद 6:30 तक आंसर शीट अपलोड कर देना है। छात्र परीक्षा शुरू होने से पहले निर्धारित उत्तर पुस्तिका में पूरा डिटेल भर दें।