कोलकाता, 16 अप्रैल कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कोलकाता में साइंस सिटी शुक्रवार से लेकर 15 मई तक दर्शकों के लिए बंद रहेगी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद के प्रवक्ता ने एक वक्तव्य में बताया कि केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के निर्देश पर यह फैसला लिया गया है।
उन्होंने शुक्रवार को कहा, ”देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलने की वजह से उत्पन्न हालात को देखते हुए साइंस सिटी, कोलकाता 15 मई 2021 तक आगंतुकों के लिए बंद रहेगी।”
इससे पहले, कोरोना वायरस के कारण 16 मार्च 2020 को साइंस सिटी को बंद किया गया था और इसे पिछले वर्ष 10 नवंबर को फिर से खोला गया था।
दी बिरला इंडस्ट्रियल ऐंड टेक्नोलॉजिकल म्यूजियम भी 15 मई तक बंद रहेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।