- हरिद्वार में बोले- आरएसएस प्रमुख डंडा लेकर करेंगे अहिंसा की बात
आजाद सिपाही संवाददाता
हरिद्वार। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि सनातन धर्म ही हिंदू राष्ट्र है। आनेवाले 15 सालों में भारत फिर से अखंड भारत बनेगा। हम अहिंसा की ही बात करेंगे, पर यह बात हाथों में डंडा लेकर कहेंगे। हमारे मन में कोई द्वेष, शत्रुता भाव नहीं है, लेकिन दुनिया शक्ति को ही मानती है तो हम क्या करें। संघ प्रमुख हरिद्वार में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे।
पहले भी अखंड भारत पर दे चुके हैं बयान
साल 2021 में हैदराबाद में एक पुस्तक विमोचन के दौरान भी संघ प्रमुख मोहन भागवत अखंड भारत को लेकर बयान दे चुके हैं। इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि भारत से अलग हुए पाकिस्तान जैसे देश अब संकट में हैं। अखंड भारत ताकत नहीं, बल्कि हिंदू धर्म के जरिए संभव है।
हमें मिटाने वाले मिट गये
भागवत ने एक बार फिर बुधवार को अखंड भारत की बात दोहरायी। उन्होंने कहा कि ज्योतिषियों का मानना है अगले 20 से 25 सालों में भारत फिर से अखंड भारत बनेगा। अगर हम सब मिलकर इस कार्य की गति को आगे बढ़ायें तो 10 से 15 सालों में ही भारत अखंड भारत बन जाएगा। सनातन धर्म और भारत समान शब्द हैं। लेकिन जब राज्य बदलता है, तो राजा भी बदल जाता है। उन्होंने कहा कि भारत लगातार प्रगति पथ पर आगे बढ़ रहा है। इसके रास्ते में जो आएंगे वह मिट जाएंगे। मोहन भागवत ने कहा कि एक हजार साल तक भारत के सनातन धर्म को समाप्त करने के प्रयास लगातार किये गये। मगर वह मिट गये। हम और सनातन धर्म आज भी वहीं है। उन्होंने कहा कि भारत एक ऐसा देश है जहां आकर दुनिया के हर प्रकार के व्यक्ति की दुष्ट प्रवृत्ति समाप्त हो जाती है। वह भारत में आकर या तो ठीक हो जाता है या फिर मिट जाता है।