देवघर। देवघर जिले के निर्माणाधीन एम्स में गुरुवार को भीषण आग लग गई। आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। सभी लोग हॉस्पिटल के अंदर जो मौजूद थे, वे सभी लोग बाहर निकल कर अपनी जान बचा कर बाहर निकले। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है।

अगलगी देवघर एम्स की मुख्य बिल्डिंग के पोर्टिको के बाद वाले भाग में आग लगी है। ये आग काफी भीषण है, भवन के एक हिस्से से काले धुएं का गुबार हवा में ऊपर तक उठ रही है।

हालांकि मौके पर तमाम वरीय अधिकारी फायर ब्रिगेड की गाड़ी के साथ पहुंच गए हैं। वहीं देवघर एम्स में आग लगने के बाद वहां काम कर रहे लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद वहां काम कर रहे लोगों ने तत्काल अस्पताल में आग लगने की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दे दी। पुलिस टीम के साथ साथ फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां भी मौके पर तुरंत पहुंच गई हैं। साथ ही स्थानीय स्तर पर भी आग को बुझाने का काम शुरू किया जाने लगा है। लेकिन आग की उठती तेज लपटें और काले धुएं का गुबार बहुत ज्यादा होने के कारण लोग आग पर काबू करना आसान नहीं रहा, लेकिन फायर फाइटर्स और लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। इस आग से कितना नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version