रामगढ़। झारखंड की नियोजन नीति और बेरोजगारी के मुद्दे पर आजसू का आंदोलन लगातार जारी है। 30 मार्च को आजसू सामाजिक न्याय मार्च भी निकालेगा। इस न्याय मार्च के दौरान झारखंड के युवाओं के भविष्य को अधर में लटकाने वाली सरकार से सवाल भी किया जाएगा। इस बात की जानकारी शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आजसू नेता रोशन लाल चौधरी ने दी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में रौशन लाल चौधरी ने कहा कि आजसू पार्टी के द्वारा राज्य में खतियान आधारित नियोजन नीति लागू करने, सरना धर्म कोड लागू करने, बेरोजगारों को रोजगार देने, संसाधनों की लूट को बंद करने, आंदोलनकारियों को सम्मान देने, पूर्व मे जो जातियां अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल थी उसे पुनः अनुसूचित जनजाति की श्रेणी से जोड़ने संबंधी मांगों को लेकर आगामी 30अप्रैल को प्रदर्शन होगा।
केंद्रीय सचिव विजय कुमार साहू ने झारखंड सरकार से अविलंब ट्रिपल टेस्ट करवाकर सूबे में निकाय चुनाव कराने की मांग की। वहीं रामगढ़ जिला अध्यक्ष दिलीप दांगी ने कहा कि रामगढ़ जिला के सभी अनुषांगिक इकाइयों के पदाधिकारियों को सामाजिक न्याय मार्च संबंधी जरुरी निर्देश दिए गए हैं।