रांची। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे ने राज्यवासियों को ईद की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। हटिया विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर मुस्लिम भाईयों को ईद की मुबारकबाद दी है। डोरंडा स्थित ईदगाह में नमाज अदा करने के उपरान्त आलोक दूबे ने गले लगकर मुस्लिम भाइयों को ईद की बधाई दी। इस मौके पर उन्होंने सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के महासचिव अकील उर रहमान, ट्रैफिक एसपी, हटिया डीएसपी राजा मित्रा, समाजसेवी अकबर खान के साथ मिलकर ईद की बधाई दी। आलोक दूबे ने कहा पिछले 25 वर्षों से अधिक समय हो गया होगा जब ईद के मौके पर यहां आना नहीं भूलता हूं। ईद का त्योहार उमंग, उत्साह, हर्षोल्लास का त्यौहार है। ईद इंसानियत, प्रेम, अमन, शांति, सद्भावना और भाईचारे का पैगाम देती है।