पटना। रामनवमी जुलूस के दौरान हुई हिंसा के बाद नालंदा जिले के बिहारशरीफ में लोगों की जिंदगी वापस पटरी पर लौटने लगी है। इसी बीच हिंसा के आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई भी शुरू कर दी है। 9 आरोपितों के घरों की कुर्की की प्रक्रिया पुलिस ने शनिवार को शुरू कर दी।
कोर्ट के आदेश पर नालंदा पुलिस ने शुक्रवार को 11 आरोपितों के घर इश्तेहार चिपकाया था। इश्तेहार चिपकाने के बावजूद पुलिस के समक्ष उपस्थित नहीं होने के बाद 9 आरोपितों के घरों की कुर्की की प्रक्रिया पुलिस ने शनिवार को शुरू कर दी। कुर्की की कार्रवाई शुरू होने के बाद बजरंग दल के जिला संयोजक कुंदन कुमार समेत 6 आरोपितों ने आज पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
बिहारशरीफ में रामनवमी जुलूस के दौरान हुई हिंसा की घटना के बाद पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। आज जब पुलिस ने 9 आरोपितों के घर की कुर्की जब्ती की प्रक्रिया शुरू की तो बजरंग दल के जिला संयोजक कुंदन कुमार समेत 6 आरोपितों ने सरेंडर कर दिया। हालांकि, कुंदन का कहना है कि साजिश के तहत उसे फंसाया जा रहा है। कुंदन का कहना है कि जिस वक्त झड़प हुई वह वहां मौजूद नहीं था।
उल्लेखनीय है कि रामनवमी के दौरान निकाली गई शोभा यात्रा पर एक पक्ष के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया था, जिसके बाद हालात इतने बिगड़ गए कि जिला प्रशासन को धारा 144 लागू करना पड़ गया। हिंसा मामले में पुलिस ने तीन थानों में 15 केस दर्ज किए हैं। अब तक 132 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस ने अब तक 19 लोगों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की है जबकि कुछ और लोगों को रिमांड पर लिए जाने की बात कही जा रही है। इस मामले में सीजेएम ने नालंदा एसपी से हिंसा का फुटेज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।