मुज़फ़्फ़रपुर।बिहार के मुजफ्शफरपुर में शनिवार को जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के भुजंगी चौक के समीप बाइक सवार अपराधियों का तांडव देखने को मिला। जहां अपराधियों ने दो व्यक्ति पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दी। इस घटना में एक व्यक्ति को दो गोली और उसके साथ वाले दूसरे व्यक्ति को एक गोली लगी है।
गोली चलने की सूचना के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों घायलों को लेकर शहर के निजी अस्पताल पहुंचा जहां दोनों के इलाज चल रही है।
घायलों की पहचान जिले के सकरा थाना क्षेत्र के महमदपुर बनवारी गांव के प्रवीण कुमार उर्फ पिंटू सिंह पिता शंभू प्रसाद सिंह और कृष्ण कुमार पासवान पिता सौगारथ पासवान के रूप में हुई है।
पूरे मामले पर पूछे जाने पर मनियारी थानेदार हेमंत कुमार ने कहा कि सकरा और मनियारी के बॉर्डर इलाके में अज्ञात बदमाशों द्वारा गोलीबारी की घटना की गई है। इस घटना में दो लोग घायल हुए हैं दोनों का इलाज चल रहा है पुलिस की टीम जांच पड़ताल में जुटी है।