मेदिनीनगर। भाजपा के सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सह किसान ब्रिगेड संरक्षक कर्नल डॉ संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान भाजपा ने राज्यपाल को प्रदेश में बालू की किल्लत और पलामू जिले में प्रशासन के संरक्षण में हो रही बालू तस्करी से अवगत कराया।

प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से गुहार लगायी कि पलामू जिले में बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक पैसा लेने के बाद भी बालू न मिलने से अपने आवास का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं कर पा रहे है। एकाएक बालू पर रोक लगाने की वजह से एक तरफ लाभुक चार गुना ज्यादा कीमत पर बालू खरीदने को बाध्य है। सरकार समय पर आवास निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पाने पर लाभुकों को आवास के लिए दी गई राशि भी ब्याज के साथ वसूलने और प्राथमिकी की भी धमकी दी जा रही है। भाजपा नेताओं ने राज्यपाल को बताया कि बालू न मिलने से सभी सरकारी निर्माण विकास कार्य भी नहीं हो पा रहे हैं। दो वर्ष पूर्व तक इस क्षेत्र का बालू विभिन्न माध्यम से बाहर भेजा गया है।

राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि स्थानीय लोगों के लिए बहुत जल्द बालू की उपलब्धता के लिए सरकार को निर्देशित करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में मनोज शर्मा, भुनेश्वर प्रसाद सिंह, अजय सिंह, सुधीर सिंह पूर्व सैनिक, लालधन ठाकुर और सत्यनारायण यादव शामिल थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version