साहिबगंज। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम अवैध खनन से जुड़े 100 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के लिए बुधवार को झारखंड के साहिबगंज जिले के महादेवगंज सहित अन्य इलाकों में पहुंची। ईडी अधिकारियों के साथ मंडरो के सीओ और सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद थे।

इस कार्रवाई के बारे में ईडी ने मीडिया से कोई जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक ईडी मंडरो प्रखंड में बड़े पैमाने पर अवैध उत्खनन के आरोप में यह कार्रवाई कर रही है। ईडी को राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के समक्ष रिपोर्ट पेश करनी है। ईडी की टीम ने खनन कार्यालय में खदान और क्रशर के कागजात की जांच की। इस मामले में मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और पत्थर कारोबारी बच्चू यादव जेल में हैं। इस मामले में कई अन्य आरोपित फरार हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version