-बिरसा चौक पर बंद समर्थकों ने की आगजनी

-पुलिस रही मुस्तैद

रांची। केंद्रीय सरना समिति और झारखंड पाहन महासंघ सहित अन्य आदिवासी संगठनों की ओर से सरना झंडा जलाने के विरोध में शनिवार को बुलाए गए रांची बंद का असर देखने को मिला। सुबह में बंद समर्थकों ने टायर जलाकर सड़क को कुछ देर के लिए अवरुद्ध कर दिया। बिरसा चौक और डिबडीह में बंद समर्थकों ने सड़क जाम और आगजनी की। बंद के दौरान अल्बर्ट एक्का चौक, करमटोली चौक, बिरसा चौक, हिनू चौक सहित कई जगहों पर दुकानें बंद रहीं। हालांकि प्रशासन की मुस्तैदी के बाद लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया।

दूसरी ओर कोकर, लालपुर, बरियातू, बुटी मोड़, डेली मार्केट, डिस्टलरी बाजार, अंजुमन प्लाजा सहित अन्य इलाकों की दुकानें पूरी तरह से खुली रहीं। वाहनों की आवाजाही सामान्य दिनों की तुलना में थोड़ी कम हुई। सुबह में दो-तीन घंटे तक बंद का असर देखने को मिला। इसके बाद वाहनों का परिचालन सामान्य दिनों की तरह होने लगा। अल्बर्ट एक्का चौक पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर राजेश्वर नाथ आलोक, कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय, कोतवाली थाना प्रभारी शैलेश कुमार तैनात थे।

एडीएम लॉ एंड ऑर्डर राजेश्वर नाथ आलोक ने कहा कि सरना झंडा के अपमान के विरोध में आदिवासी संगठनों के बुलाए गए बंद के मद्देनजर स्थिति सामान्य है। बिरसा चौक और बायपास रोड में डिबडीह के पास लोगों ने सड़क जाम किया था। हालांकि दोनों जगह पर लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाया गया।

एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि बंद के दौरान कुल 86 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्हें देर शाम रिहा कर दिया जायेगा। बंद के दौरान कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version