आईपीएल 2023 के 18वें मैच में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है। यह इस सीजन गुजरात की तीसरी जीत है। इस जीत के साथ ही गुजरात की टीम छह अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है। पिछले मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या नहीं खेले थे और उनकी टीम जीत की दहलीज पर पहुंचने के बाद मैच हार गई थी। हालांकि, इस मैच में उनके वापस आते ही गुजरात की टीम जीत की पटरी पर लौट आई।

पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 153 रन बनाए थे। पंजाब के लिए सबसे ज्यादा 36 रन मैथ्यू शॉर्ट ने बनाए। वहीं, गुजरात के लिए मोहित शर्मा ने दो विकेट लिए। गुजरात की टीम ने 19.5 ओवर में चार विकेट पर 154 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। गुजरात टाइटंस की जीत में सबसे बड़ा योगदान 67 रन बनाने वाले शुभमन गिल का था। पंजाब में जन्में और इसी राज्य के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले गिल ही पंजाब किंग्स की हार की वजह बने।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version