-जिले को बेहतर लोक प्रशासन के लिए पीएम अवार्ड से नवाजा जा रहा
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुमला डीसी आज प्राप्त करेंगे एक्सीलेंस अवार्ड
आजाद सिपाही संवाददाता
गुमला। झारखंड का गुमला जिला आज इतिहास रचेगा। जिला को शुक्रवार को ‘प्रधानमंत्री अवार्ड’ से नवाजा जायेगा। यह अवार्ड ‘होलिस्टिक डेवलपमेंट थ्रू एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम-ओवरआॅल प्रोग्रेस विथ स्पेशल फोकस आॅन सैचुरेशन’ की श्रेणी में मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद यह अवार्ड देंगे। नयी दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में गुमला के उपायुक्त सुशांत गौरव जिला के लिए अवार्ड प्राप्त करेंगे।
पूरे जिले में खुशी की लहर:
गौरतलब है कि हर वर्ष सिविल सर्विस डे के दिन पूरे देश में लोक प्रशासन की विभिन्न कोटियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिलों, सरकारी विभागों व सार्वजनिक उपक्रमों को प्रधानमंत्री अवार्ड से नवाजा जाता है। इतिहास में पहली बार इस वर्ष झारखंड के लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री अवार्ड के लिए गुमला जिले को यह सम्मान मिलने जा रहा है। यह जिला ही नहीं पूरे झारखंड के लिए उपलब्धि भरा दिन रहेगा। इससे पूरे जिले में खुशी की लहर है। अवार्ड कार्यक्रम के बाद केंद्रीय कैबिनेट सचिव की ओर से रात्रि भोज के आयोजन किया गया है। जिसमें उपायुक्त सुशांत गौरव को भी निमंत्रिक किया गया है। प्राप्त जानकारी के एनुसार वह अपनी पत्नी के साथ इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
उपायुक्त ने जिला के लिए किया बेहरता काम:
गौरतलब है कि पिछले एक वर्ष के अपने कार्यकाल में उपायुक्त सुशांत गौरव के प्रयासों से कई बेहतरीन कार्यों को गुमला में धरातल पर उतारा गया है। बीते दिनों जिले में हुए कतिपय कार्यों में रागी मिशन को नयी ऊंचाई देना, एनीमिया उन्मूलन, टीबी मुक्त जिला की दिशा में प्रयास, दिव्यांगता पहचान एवं दिव्यांग कल्याण के लिए किये गये कार्य, पुस्तकालय क्रांति, खेल बैंक, शिक्षा क्षेत्र में अवसंरचनात्मक विकास, बांस शिल्पकारों का प्रशिक्षण एवं संवर्धन, ताना भगत समुदाय का बहुआयामी योजनाओं से आच्छादन, जिला से लेकर पंचायतों तक खेलों को बढ़ावा, पंचायतों का डिजिटाइजेशन, महिला स्वयं सहायता समूहों को बहुद्देशीय कार्यों में लगाना, मत्स्य पालन को नये आयाम देना, कृषि क्षेत्र में नवाचारी उपायों को अपनाना आदि शामिल हैं।