रांची। पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि हमारी भाजपा सरकार ने राज्य में नियोजन नीति बनाई। एक लाख से ज्यादा सरकारी नौकरियां दी। स्थानीय लोगों के लिए नियुक्तियां पूरी तरह आरक्षित की। नौकरियों को जिला स्तर तक लॉक कर दिया। वही युवाओं को रोजगार देने के नाम पर सत्ता में आई हेमंत सरकार ने पहले हमारी नीति को रद्द किया। फिर नई नीति ऐसी बनाई, जिसमें पूरे देश से कोई भी शामिल हो सकता। इसके खिलाफ में जब युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया, तो सरकार ने बर्बरता की सारी सीमाएं लांघकर युवाओं को लहूलुहान कर दिया। नौकरियों का वादा कर लाठियां बरसा रही है हेमंत सरकार। एक बात हेमंत सरकार समझ ले कि युवा जोर-जबरदस्ती से डरने वाले नहीं है। झूठी, धोखेबाज और भ्रष्ट सरकार को इस बार झारखंड का युवा बाहर का रास्ता दिखाएगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version