-एमआरपी से ज्यादा कीमत लेने पर एफआइआर
रांची। वित्तीय वर्ष 2022-23 में राज्य में शराब बेचने के लिए चयनित प्लेसमेंट एजेंसी की कार्य अवधि 30 अप्रैल हो जायेगी। नयी एजेंसी को एक मई से शराब बेचना है, लेकिन झारखंड राज्य बिवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (जेएसबीसीएल) को सभी 24 जिले में नयी प्लेसमेंट एजेंसी नहीं मिली। ऐसे में जिन जिलों में प्लेसमेंट एजेंसी नहीं मिली है, वहां जिले के उत्पाद अधिकारियों की देखरेख में शराब बेची जाएगी। जहां पुराने दैनिक मानदेय वाले सेल्समैन की मदद से शराब बेची जाएगी।
इन जिलों में जेएसबीसीएल बेचेगी शराब
रांची, पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो, पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा, हजारीबाग, रामगढ़, सरायकेला-खरसांवा, कोडरमा, दुमका, पाकुड़, जामताड़ा, साहिबगंज, गोड्डा, गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा, खूंटी व चतरा में सोमवार से झारखंड राज्य वेबरेजेज कारापोरेशन लिमिटेड (जेएसबीसीएल) अपने स्तर पर शराब बेचेगी। यह सिस्टम तब तक लागू रहेगा, जब तक प्लेसमेंट एजेंसी का चयन नहीं हो जाता।