नई दिल्ली। कर्नाटक भाजपा के वरिष्ठ नेता और शिवमोग्गा से विधायक के एस ईश्वरप्पा ने चुनावी राजनीति से सन्यास ले लिया है। एस ईश्वरप्पा ने मंगलवार को भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा को पत्र लिखकर चुनाव नहीं लड़ने की बात कही है। 10 मई को कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव ईश्वरप्पा नहीं लड़ेंगे। पत्र में ईश्वरप्पा ने कहा कि वह चुनावी राजनीति से ‘संन्यास’ ले रहे हैं। कन्नड़ में लिखे अपने संक्षिप्त पत्र में पूर्व उपमुख्यमंत्री ईश्वरप्पा ने कहा कि यह निर्णय उन्होंने किसी के कहने या फिर दबाव में नहीं बल्कि खुद ही लिया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version