ईडी की रिमांड पर जमीन घोटाले में गिरफ्तार आरोपियों ने रांची के पूर्व DC आईएएस अधिकारी छवि रंजन के सामने ही कह दिया कि रांची में जमीन घोटाले के मास्टरमाइंड वही हैं।

गिरफ्तार आरोपियों ने कहा कि रांची का उपायुक्त बनने के बाद उन्होंने ही सभी जमीन कारोबारियों से संपर्क कर अपने कार्यालय में बुलाया था। उन्होंने ही सभी से जमीन का काम करने के लिए कहा था। बड़गाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप शाही ने भी कहा कि उन्होंने वही किया जो पूर्व उपायुक्त छवि रंजन ने कहा था।

पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय में हाजिर हुए थे छवि रंजन
जमीन घोटाले में पूछताछ में शामिल होने के लिए सोमवार को छवि रंजन ईडी कार्यालय में उपस्थित हुए थे। छवि रंजन के सामने ही गिरफ्तार सभी जमीन कारोबारी और राजस्व उप निरीक्षक उन्हें जमीन घोटाले का मास्टरमाइंड बता रहे थे। हालांकि, छवि रंजन इन आरोपों से साफ इनकार करते रहे।

छवि रंजन ने आरोपों से किया इनकार
छवि रंजन ने कहा कि उन्होंने उन्होंने न तो किसी को अपने कार्यालय में बुलाया न ही किसी को कोई आदेश दिया था। हालांकि छवि रंजन ईडी को अपने जवाब से संतुष्ट नहीं कर सके। उन्होंने ईडी से एक सप्ताह का समय मांगा है। एक सप्ताह के बाद अब उन्हें अपनी चल-अचल संपत्ति के ब्यौरे के साथ ईडी कार्यालय में उपस्थित होना है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version