मेदिनीनगर। पलामू जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव ने कहा कि अधिवक्ता सुरक्षा कानून बनाने की मांग को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बार काउंसिल ऑफ इण्डिया के अध्यक्ष, झारखण्ड राज्य विधिज्ञ परिष के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन भेजा है। उन्होंने कहा किआये दिन अधिवक्ता के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं घटित होती रहती है। बावजूद सभी अधिवक्ता की सुरक्षा से संबंधित सरकार द्वारा पहल नहीं की गयी है। आज अधिवक्ता लोगों को न्याय दिलाने के लिये न्यायालय में काम करते हैं और स्वयं ही वे सुरक्षित नहीं हैं। कुछ राज्य सरकार ने अधिवक्ता के लिये कल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं। झारखण्ड प्रदेश में भी इस पर पहल करने की मांग की गई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version