17 अप्रैल से हैं पैटर्निटी लीव पर आइएएस छवि रंजन
शहर से बाहर होने की दे सकते सफाई
आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। रांची के पूर्व उपायुक्त सह वर्तमान में समाज कल्याण विभाग के निदेशक छवि रंजन शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के सामने पेश नहीं हुए। छवि रंजन को 21 अप्रैल को एजेंसी के दफ्तर में हाजिर होना था, लेकिन 20 अप्रैल की देर शाम आवेदन भेजकर छवि रंजन ने दो सप्ताह की मोहलत मांगी। इडी ने उनके आवेदन को अस्वीकृत करते हुए उन्हें जल्द से जल्द एजेंसी के दफ्तर तलब किया था। जानकारी के मुताबिक छवि रंजन 17 अप्रैल से ही छुट्टी पर हैं। उन्होंने पैटर्निटी लीव ले रखी है। संभव है कि वह रांची के बाहर होने का बहाना बना सकते हैं। अब फिलहाल इडी की तरफ से आगे की कार्रवाई का इंतजार किया जा रहा है।
सेना जमीन घोटाले में बुलाया गया:
गौरतलब है कि सेना जमीन घोटाले में इडी ने आइएएस छवि रंजन समेत 18 लोगों के ठिकाने पर 13 अप्रैल को छापेमारी की थी। इनमें अंचल कर्मी से लेकर जमीन दलाल भी शामिल थे। छापेमारी के बाद सात आरोपियों को इडी ने गिरफ्तार भी किया था। इन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। इस मामले में रांची के तत्कालीन उपायुक्त छवि रंजन भी इडी के रेडार पर हैं। उनसे पूछताछ करने के लिए इडी ने समन भेज कर 21 अप्रैल को जोनल कार्यालय बुलाया था। इससे एक दिन पहले छवि रंजन ने इ-मेल के जरिए इडी से दो सप्ताह का समय मांगा। जिसे इडी ने अस्वीकृत कर दिया और 21 अप्रैल को शाम चार बजे तक कार्यालय पहुंचने का आदेश दिया था। छवि रंजन इडी कार्यालय नहीं पहुंचे।
इडी आमने-सामने करना चाहती पूछताछ:
सूत्रों के मुताबिक छवि रंजन ने पेटर्निटी लीव ले रखी है। वह रांची में हैं या नहीं इस बात की भी पुष्टि फलिहाल नहीं हुई है। संभवत: वह रांची के बाहर होने की बात कहते हुए 21 अप्रैल को हाजिर नहीं होने का बहाना बना सकते हैं। इस बीच सभी की नजर इडी के कदमों पर टिकी है। सूत्रों के मुताबिक इडी छवि रंजन को सात आरोपियों का रिमांड खत्म होने से पहले बुलाना चाहती है। जिससे नौबत आने पर छवि रंजन से आरोपियों के आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की जा सके। इसलिए छवि रंजन को एक बार फिर जल्द ही समन भेजा जायेगा।