नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने शुक्रवार को टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के शेष बचे सीजन के लिए क्रमशः चोटिल रीस टॉपले और रजत पाटीदार के स्थान पर वेन पार्नेल और व्यासक विजय कुमार को टीम में शामिल किया है।

टॉपले को मुंबई इंडियंस (एमआई) के खिलाफ सीजन के आरसीबी के शुरुआती मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण के दौरान कंधे में चोट लग गई थी। एड़ी की चोट के कारण पाटीदार आरसीबी के सीजन के पहले मैच में नहीं खेले थे। वह अभी तक चोट से उबर नहीं पाए हैं और टूर्नामेंट के 16वें संस्करण से बाहर हो गए हैं।

पार्नेल ने अब तक 6 टेस्ट और 73 एकदिवसीय मैचों के अलावा, 56 टी20 में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया है, और उनके नाम 59 टी20 विकेट दर्ज हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 26 आईपीएल मैच खेले हैं। वह 75 लाख रुपये में आरसीबी से जुड़े।

वहीं, पाटीदार के प्रतिस्थापन व्यासक विजय कुमार ने घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक का प्रतिनिधित्व किया है और 14 टी-20 खेले हैं, जिसमें 22 विकेट लिए हैं। वह 20 लाख रुपये में आरसीबी में शामिल हुए हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version