राजस्थान रॉयल्स की टीम ने गुरुवार शाम जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के 37वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स पर 32 रन से जीत दर्ज की. संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम इस जीत के साथा प्वाइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर आ गई है. वहीं, महेंद्र सिंह धोनी की सीएसके अब तीसरे स्थान पर खिसक गई है. इस सीजन यह दूसरा मौका था जब धोनी और संजू सैमसन का आईपीएल में आमना सामना हुआ. दोनों ही मौकों पर माही की टीम पर युवा संजू भारी पड़े. पहले चेपॉक स्टेडियम में जाकर राजस्थान ने चेन्नई को तीन विकेट से मात दी. अब अपने होम ग्राउंड पर संजू की टीम ने सीएसके को 32 रन से धूल चटाई.
अगर बीते चार साल के आईपीएल इतिहास पर नजर डालें सात में से छह मौकों पर संजू सैमसन चेन्नई सुपर किंग्स पर भारी पड़े हैं. धोनी की टीम केवल एक बार ही राजस्थान के खिलाफ जीत दर्ज कर पाई है. साल 2021 में मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में धोनी की टीम ने 45 रन से राजस्थान के खिलाफ बाजी मारी थी.