रांची। झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस रंगोन मुखोपाध्याय की कोर्ट ने मंगलवार को सातवीं जेपीएससी (झारखंड लोक सेवा आयोग) के अभ्यर्थी सूरज कुमार रजक की एक याचिका पर सुनवाई की। सुनवाई के बाद कोर्ट ने सातवीं से लेकर दसवीं जेपीएससी परीक्षा को लेकर दायर सभी याचिकाओं को एक साथ सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने जेपीएससी से जुडी अलग-अलग छह रिट याचिकाओं पर सुनवाई के लिए 12 अप्रैल की तिथि निर्धारित की है। याचिकाकर्ता सूरज कुमार रजक की ओर से अधिवक्ता सुभाशीष रसिक सोरेन ने हाई कोर्ट में पक्ष रखा। वहीं जेपीएससी की ओर से अधिवक्ता संजोय पिपरवाल और अधिवक्ता प्रिंस कुमार ने अपना पक्ष रखा।