नई दिल्ली। लगातार तीन दिन की मजबूती के बाद गुरुवार को सर्राफा बाजार में सोना और चांदी सुस्त पड़ते नजर आए। आज के कारोबार में सोना 49 रुपये प्रति 10 ग्राम तक लुढ़क गया। इसी तरह चांदी की कीमत में आज प्रति किलोग्राम 21 रुपये की मामूली कमजोरी दर्ज की गई।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को सोना का अंतिम बंद भाव 60,431 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था। आज के कारोबार में इस चमकीली धातु में प्रति 10 ग्राम 49 रुपये की कमजोरी दर्ज की गई, जिससे सोना फिसलकर 60,382 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंच गया। अलग-अलग श्रेणियों में सोने ने आज 49 रुपये प्रति 10 ग्राम से लेकर 28 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की नरमी दिखाई।
इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक घरेलू सर्राफा बाजार में आज कारोबारी सोना यानी 24 कैरेट (999) सोने की औसत कीमत 49 रुपये की नरमी के साथ गिर कर 60,382 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई। इसी तरह 23 कैरेट (995) सोने की कीमत भी 49 रुपये की कमजोरी के साथ 60,140 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई। जेवराती यानी 22 कैरेट (916) सोने की कीमत में आज 45 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई।
इसके साथ ही 22 कैरेट सोना 55,310 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा 18 कैरेट (750) सोने की कीमत आज प्रति 10 ग्राम 36 रुपये गिर कर 45,324 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गई, जबकि 14 कैरेट (585) सोना आज 28 रुपये सस्ता होकर 35,324 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया।
आज के कारोबार में चांदी (999) की कीमत में 21 रुपये प्रति किलोग्राम की मामूली कमजोरी दर्ज की गई। आज की गिरावट के कारण इस चमकीली धातु की कीमत पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार के आखिरी बंद भाव 74,200 रुपये प्रति किलोग्राम से फिसल कर 74,179 रुपये प्रति किलोग्राम (अस्थाई) के स्तर पर आ गई।