रांची। रांची की एक युवती ने हटिया डीएसपी को आवेदन देकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से जुड़े वायरल वीडियो को लेकर उसे परेशान किए जाने की शिकायत की है। मंगलवार को युवती रांची के हटिया डीएसपी राजा मित्रा के कार्यालय पहुंची और वहां पूरे मामले की जांच के लिए आवेदन दिया। हटिया डीएसपी ने युवती के आवेदन को जगन्नाथपुर थाने को जांच के लिए फॉरवार्ड कर दिया है।

रांची पुलिस से की गयी शिकायत में कहा गया है कि मंत्री बन्ना गुप्ता से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ है। इसी मामले को लेकर कुछ लोगों ने उसके फेसबुक प्रोफाइल पर जाकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। युवती का आरोप है कि वह लंबे समय से कांग्रेस की सक्रिय सदस्य रही है और मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ उसके भाई-बहन के संबंध हैं, लेकिन कुछ लोगों द्वारा उसके फेसबुक पेज में जाकर कई तरह की आपत्तिजनक टिप्पणियां की जा रही हैं, जो उसके मान सम्मान को ठेस पहुंचाती है। इससे पहले युवती ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले को लेकर अपना पक्ष रखा था।

उल्लेखनीय है कि 23 अप्रैल को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से जुड़ा एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो को लेकर दो महिलाएं अपना पक्ष रखने के लिए सामने आई हैं, जिनमें एक जमशेदपुर की रहने वाली है, जबकि दूसरी रांची की है। जमशेदपुर की महिला ने कहा कि मंत्री से उनका कोई संबंध नहीं है। वह तीन बच्चों की मां है। महिला ने कहा कि वह अपने पति से चैट कर रही थी। उसके फोटा को एडिट कर गलत उपयोग किया गया है। फोटो मेरा मिस यूज किया गया है। मेरे साथ बहुत बड़ी साजिश की गई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version