रांची। धनबाद के बलियापुर प्रखंड कार्यालय में कार्यरत ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर जयंत कुमार डे को 30 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों एसीबी ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि बलियापुर के भीखराजपुर के ही ठेकेदार मोहम्मद इरशाद से फाइबर ब्लॉक के बिल करने के एवज में तीस हजार रुपये की मांग की गई थी।

आपको बता दें कि गोलमारा हरि मंदिर और दोलाबड में फाइबर ब्लॉक का काम हुआ था, जो ढाई-ढाई लाख की लागत से बना है इस काम का बिल पास करने के लिए मोहम्मद इरशाद लगातार का अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहा था। जयंत कुमार के द्वारा 30 हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई थी। इरशाद ने इसकी सूचना ऐसीबी को दे दी। एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version