पूर्वी चंपारण। जिले के इंडो-नेपाल बार्डर रक्सौल से एसएसबी के एएचटीयू टीम ने एक मानव तस्कर को गिरफ्तार किया है और एक लड़की का रेस्क्यू किया है।उक्त सफलता एसएसबी के इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में बनायी गयी टीम को मिली है।

इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर बेतिया के किशन बाग निवासी समीर आलम है।,जो पहले उत्तर प्रदेश में लड़की की तस्करी के मामले में जेल जा चुका है और जमानत पर रिहा होने के बाद फिर से लड़की तस्करी का काम शुरू किया है। गिरफ्तार तस्कर ने पूछताछ के दौरान बताया कि इसका काम दूसरे समुदाय की लड़कियों को अपना नाम बदलकर प्रेम जाल में फसाना था। फिर फर्जी शादी करना और फिर उसका धर्मांतरण करवा कर देह व्यापार के दलदल मे झोकना था। इस लड़की को भी इसने अपना फर्जी नाम समीर बताकर अपने प्रेम जाल में फंसाया था। वही लड़की ने काफी जद्दोजहद और प्रयास के बाद बताया कि तस्कर ने उसे रक्सौल शहर घूमने का बहाना बनाकर लाया था। जहां से वे लोग नेपाल जा रहे थे। इसी दौरान पकड़ी गयी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version