कोडरमा। आजसू पार्टी जिला कमेटी की बैठक शनिवार शाम को जिला अध्यक्ष राजकुमार मेहता की अध्यक्षता में जिला कार्यालय दूधी माटी कोडरमा में किया गया। बैठक में आजसू पार्टी के लोकसभा चुनाव प्रभारी सह केंद्रीय महासचिव संतोष सहाय एवं केंद्रीय सचिव अजीत बरनवाल, केंद्रीय कमेटी सदस्य बाल गोविंद मोदी विशेष रूप से उपस्थित हुए।

बैठक का संचालन केंद्रीय कमेटी सदस्य मनोज कुमार यादव तथा धन्यवाद ज्ञापन शंभू कुमार बर्णवाल ने किया। आजसू पार्टी के लोकसभा चुनाव प्रभारी ने कहा कि राज्य में हम एनडीए घटक दल का एक अंग हैं, इसलिए कोडरमा में भी हम बीजेपी के द्वारा दिए गए प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी को जीताने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इसके लिए जिस प्रकार लोकसभा में 3 लोकसभा प्रभारी बनाए गए हैं, इसी तर्ज पर चुनाव जीतने के लिए ग्राम स्तर पर तीन-तीन चुनाव प्रभारी की नियुक्ति करने की प्रक्रिया को तेज कर दिया है। इसको लेकर आज सभी प्रखंडों और नगरों को चुनाव प्रभारी बनाए गए हैं।

अजीत बर्णवाल ने कहा कि आजसू पार्टी के सभी कार्यकर्ता समर्पित होकर पार्टी के समर्थित उम्मीदवार के लिए राष्ट्रवाद और देश के विकास के लिए खुलकर काम करें। ऐसी सरकार बनती है तो निश्चित देश और क्षेत्र का कल्याण होगा। जिलाध्यक्ष श्री मेहता ने कहा हमारी पार्टी क्षेत्रीय विचारधाराओं को जोड़कर काम करने के लिए कृत-संकल्पित है।

बैठक में जिला सचिव प्रकाश कुमार, जिला उपाध्यक्ष विकास कुमार, जीतेंद्र कुमार मेहता, अम्बुज पटेल, सुरेन्द्र कुमार मेहता, नीतेश कुमार सिन्हा, अवनीश कुमार ने भी बातें रखीं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version