रांची। नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने मंगलवार को नगर निकाय चुनाव नहीं कराने के मसले पर सरकार पर हमला बोला। पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 2023 से राज्य में 48 नगर निकाय भंग है। रांची नगर निगम की पूर्व वार्ड पार्षद रोशनी खलखो ने इस संबंध में चुनाव कराने की मांग को लेकर जनहित याचिका डाली थी। अपील याचिका में राज्य सरकार की ओर से कहा गया है कि पिछड़ा आयोग को ही डेडिकेटेड कमीशन के रुप में नियुक्त कर दिया है। वह जिलों से ओबीसी की आबादी का आकलन करेगा और मिले डाटा के आधार पर निकाय चुनाव में वार्डों में ओबीसी आरक्षण दिया जायेगा। मौके पर प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेवए प्रदेश उपाध्यक्ष आरती कुजूरए मीडिया सह प्रभारी अशोक बड़ाइक भी उपस्थित थे।
अमर बाउरी ने कहा कि राज्य सरकार ने हाइकोर्ट में सूचना आयोग, लोकपाल की नियुक्ति के मसले पर भी झूठ बोला है। अधिकारियों ने कोर्ट में गलत एफिडेविट दिया। कहा गया कि नियुक्ति तैयारी पूरी है। आदर्श आचार संहिता के कारण मामला रुका है। बतौर नेता प्रतिपक्ष सच यह है कि ऐसा कुछ नहीं हो सका है। सीएम चंपाई सोरेन को चाहिए कि निकाय चुनाव के मामले में स्थिति स्पष्ट करें।
नेता प्रतिपक्ष ने सोरेन परिवार को निशाने पर लेते कहा कि मैडम कल्पना ही सारा लाइमलाइट ले रही हैं। सीएम चंपाई को पूछा नहीं जा रहा। सोरेन परिवार की हालत यह है कि सीता सोरेन को अपने हक, अधिकार के लिए बगावत करना पड़ा। बसंत सोरेन में योग्यता होने के बावजूद उन्हें साइडलाइन किया जा रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version