रांची। भगवान महावीर मेडिका सुपरस्पेशलिटी अस्पताल रांची में प्रख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अनिंद्य अनुराधा ने अशोक नगर निवासी 94 वर्षीय बुजुर्ग अनंत प्रसाद की दोनों आंखों का सफल ऑपरेशन एक माह के अंदर किया। 94 वर्षीय बजुर्ग की दोनों आंखों में 100 प्रतिशत रौशनी आ गयी है। ये बताना जरुरी है कि बुजुर्ग रोगी उच्च रक्तचाप, डिमेंशिया, गठिया रोग, प्रोस्टेट समस्या, रीढ़ की हड्डी की जटिल समस्या से ग्रसित है। साथ ही उनकी 24 साल पहले कार्डियक सर्जरी भी हुई है। मेडिका रांची के एवीपी अनिल कुमार ने बताया कि 94 वर्षीय बुजुर्ग सर्जरी के बाद एक दिन की अवधि में बिल्कुल स्वस्थ होकर खुशी से टीवी देख रहे हैं। कई नेत्र सर्जनों ने सर्जरी के लिए मना कर दिया था, चूंकि मेडिका सुपरस्पेशलिटी अस्पताल हैं। ओटी कांप्लेक्स आइसीयू से जुड़ा है। आधुनिक सुविधाओं की उपलब्धता के कारण विभागाध्यक्ष डॉ अनिंद्य अनुराधा ने सर्जरी के लिए आगे बढ़ने का फैसला किया। रोगी के सहयोग न करने की चुनौती के साथ सर्जरी लोकल एनेस्थीसिया के साथ की गयी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version