रांची। इडी 4 अप्रैल को विधायक अंबा प्रसाद और 5 अप्रैल को उनके भाई अंकित साव से पूछताछ करेगी। वसूली, अवैध बालू खनन और जमीन पर कब्जा को लेकर इडी ने 12 मार्च को विधायक अंबा प्रसाद सहित 20 ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान 35 लाख रुपये, डिजिटल उपकरण, सर्किल कार्यालयों, बैंक आदि के नकली टिकट और हाथ से लिखी रसीदें, डायरियां आदि के रूप में विभिन्न दस्तावेज बरामद और जब्त किये गये थे। साथ ही राज्य में अवैध बालू खनन से जुड़े साक्ष्य भी मिले थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version