रांची। श्री श्याम मित्र मंडल की ओर से हरमू रोड श्याम मंदिर में भंडारा भक्तिमय माहौल के बीच संपन्न हुआ। श्री श्याम मित्र मंडल के उपमंत्री अनिल नारनोली के नेतृत्व में सरोज देवी, पुनीत नवनीत मारू ने खाटूनरेश, बजरंगबली, लड्डू गोपाल, शालीग्राम, गरुड़जी और गुरुजनों को भंडारे का प्रसाद अर्पित किया। आओ आओ भोग लगाओ बाबा श्याम जी के लोकप्रिय भजन का गायन किया गया। भोग अर्पित करने के समय पूरा मंदिर श्रद्धा में डूबा था। भोग लगे प्रसाद को मारू परिवार ने भंडारे में मिश्रित करके सर्वप्रथम मंदिर के आचार्यों को खिलाया। इसके बाद अध्यक्ष सुरेश सरावगी के नेतृत्व में प्रसाद का वितरण प्रारंभ किया गया। श्याम भंडारे में इडली, उपमा, केसरिया जलेबी, शीतल पेय, मैंगो शरबत का प्रसाद मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के दिशा निर्देश में श्री श्याम मंदिर में निर्मित किया गया था। लगभग 2500 से ज्यादा भक्त ने भंडारे का महाप्रसाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, श्रवण ढानढनिया, प्रदीप राजगढ़िया, गौरव अग्रवाल मोनू, अनिल नारनोली, पूर्व सांसद अजय मारू, वेद भूषण जैन, पप्पू रंजना जैन, अभिषेक सरावगी, कौशल चौधरी, रतन शर्मा, अनुज मोदी, अमित सरावगी, कमलेश सावा, कमल बिश्नोई, अंकित सिंह, मनोज खेतावत, उपेंद्र पांडेय, मनीष वर्मा, श्याम सुंदर जोशी सहित 50 से ज्यादा स्वयंसेवकों ने भंडारा वितरण में सहयोग किया।

मंगलवार को श्री सुंदरकांड पाठ
श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा मंगलवार 16 अप्रैल को हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में 97वां श्री सुंदरकांड, हनुमान चालीसा का सामूहिक संगीतमय पाठ का आयोजन होगा। मनीष सारस्वत, ओम शर्मा, अन्य द्वारा पाठ कराया जायेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version