भाजपा के षड्यंत्र को जनता समझ चुकी है: झामुमो
रांची। गुजरात की सूरत लोकसभा सीट से निर्विरोध निर्वाचन पर भाजपा पर झामुमो ने सवाल खड़ा किया। केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बीते दिन गुजरात के सूरत लोकसभा सीट से निर्विरोध चुने गये। बीजेपी सांसद के चुनाव संदेह की घेरे में है। देश में इलेक्टोरल बॉड बांड के बाद सूरत में एक नया वोट स्कैम देखने को मिला। इस सीट से कांग्रेस के नामांकन को रद्द किया गया और जितने भी दल के प्रत्याशी थे। सभी ने एक साथ नामांकन वापस ले लिया। इससे पहले भी निर्विरोध सांसद चुने गये हैं, लेकिन कभी भी किसी पर उंगली नहीं उठी। गुजरात में बीजेपी अध्यक्ष ने मिलकर यह साजिश रची और अधिकारी पर दबाव बनाकर परिणाम घोषित करवाया। कहा कि रक्षा मंत्री यह मान चुके हैं कि उनके उम्मीदवार अर्जुन मुंडा चुनाव हार गये। क्योंकि पिछले लोकसभा चुनाव में उनकी जीत कैसे हुई थी, यह किसी से छुपी हुई नहीं है।

भाजपा को हार का डर
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि इस बार राजनाथ सिंह अपने संबोधन में बोले की एनडीए में बाबूलाल मरांडी और सुदेश महतो हैं। ऐसे में उन्हें कौन हरा सकता है। इसका मतलब स्पष्ट है कि उन्हें हार का डर सताने लगा है। हालांकि झामुमो ने यह दावा किया है कि चुनाव आयोग और भाजपा कितनी भी षड्यंत्र रच ले, जनता का साथ उनके साथ रहेगी। झारखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल समेत साउथ के प्रदेश दिशा तय करेंगे।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version