फारबिसगंज/अररिया। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने चुनाव संचालन के लिए सिकटी विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) कार्यालय का उद्घाटन किया। अररिया से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह ने फीता काट कर सिकटी विधानसभा अंतर्गत चुनाव संचालन के लिए कार्यालय का उद्घाटन किया।
कार्यालय उद्घाटन के बाद जिलाध्यक्ष व एनडीए प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह ने उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं सांगठनीक पदाधिकारियों को संबोधित किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को उमंग व जोश के साथ मतदाताओं से मुलाकात कर उन तक पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किये गये कार्यों को पहुंचाने व उनके प्रणाम के निवेदन को भी पहुंचाने का निर्देश दिया। वही, इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, सिकटी विधायक विजय मंडल, आलोक भगत समेत एनडीए गठबंधन के सिकटी विधानसभा के तमाम पदाधिकारी व एनडीए के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।